गुरुवार, 9 अप्रैल 2009

कॉनफिकर वाइरस संक्रमण - त्वरित परीक्षण

कॉनफिकर सी (Conficker C) व अन्य नामों - डाउन अप , डाउन एंड अप, कॉनफ्लिकर  व किडो  ( Downup, Downandup, Conflicker, and Kido) के नाम से जाना जाने वाला कम्प्यूटर वाइरस अधिक सक्रिय है और यह कम्प्यूटर की रक्षा प्रणाली व अन्य प्रणालियों के लिये घातक है।  इस की तकनीकी जानकारी के कई स्रोत हैं और उनमें से मुझे यह वेब साईट जो कि विशेष रूप से इसी के लिये है उपयोगी लगी वह है - कॉनफिकर वर्किंग ग्रुप 

इस वाइरस के संक्रमण के त्वरित परीक्षण का बहुत सीधा व सरल उपाय जो वहाँ बताया गया है - वह है इसके इस विशेष वेब पृष्ठ को देखना। यह पृष्ठ किसी कम्प्यूटर में कैसा दिखता है , इस बात से क्षण भर में वाइरस के संक्रमण का, व उसके सम्भावित स्तर का परीक्षण हो जायेगा। 





यदि  सभी (6) चित्र सामान्य दिखते हैं तो कोई संक्रमण नहीँ है। अन्यथा विस्तृत जानकारी व त्वरित परीक्षण मूल पृष्ठ (निम्न कड़ी)  पर उपलब्ध है।

कॉनफिकर संक्रमण परीक्षण चार्ट

मूल स्रोत: http://www.confickerworkinggroup.org


इसके बारे में हिन्दी में अन्य आलेख 
वेबसाइटों पर कॉनफिकर, डाउनअडप वायरस ...

1 टिप्पणी:

Gyan Dutt Pandey ने कहा…

ये सारे चित्र ठीक ठीक दिख रहे हैं। मतलब सब ठीक ठाक है?!