कम्प्यूटर व्यवसाय में अधिक आय - मेरे विचार
हाल ही में मिर्ची सेठ जी के चिट्ठे पर एक आलेख पढ़ा, ये कम्पयूटर वालों को इतने पैसे क्यों मिलते हैं?
एक बात की क्षमा चाहता हूँ, कि मैं टिप्पणी के स्थान पर अपने आलेख के माध्यम से अपने विचार रख रहा हूँ। यह कोई प्रत्युत्तर के रूप में नहीं है, कुछ संबंधित विचार हैं, कहीं विरोध भी। यहाँ सिर्फ इसलिये कि टिप्पणी अधिक बड़ी हो जाती, और कदाचित इसमें बाद में भी कुछ और भी लिखना हो तो इस कारण से इसे आलेख के रूप में कहना बेहतर लगा।
मैं भी इसी संगणक / अंतरजाल के व्यवसाय से संबद्ध हूँ, पर मेरा विचार आंशिक रूप से भिन्न है। इस विषय पर मेरे बहुत से विचार है, मैं सब तो नहीँ कह (टंकित कर) सकता पर दो बातें अवश्य -
1.) अधिक पैसे की बात सिर्फ दो या तीन मूल कारणों से है पहला सीधा सा अर्थशास्त्र का नियम कि माँग और आपूर्ति का अंतर। चूंकि यह अपेक्षाकृत नयी तकनीक है - मेरे विचार से अभी भी शैशव / बाल्य -काल में है, यदि आप सदियों पुराने विषयों, जैसे कि गणित, अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, रासायनिक, यांत्रिक-अभियांत्रिकी से तुलना करें जो कि शताब्दियों से जानी जा रही हैं। संगणक तकनीक अभी कुछ ही दशकों से व्यवहार में आयी है तो सामान्य प्रयोक्ता इसके उपयोग / जटिलताओं के बारे में कम जानते हैं और इसका व्यावहरिक / व्यावसायिक प्रयोग बहुतायत में होने लगा है, तकनीक अपेक्षाकृत सुलभ है। मैं तो तब इससे जुड़ गया था जब इस तकनीक का प्रयोग मात्र शोध के लिये व मात्र उच्च स्तरीय अभियांत्रिकी / वैज्ञानिक संस्थानों में होता था। आज इसके जानने वालों की माँग अपेक्षाकृत अधिक है, आपूर्ति में तो बढोत्तरी तो काफी बाद में होना आरम्भ हुई (जब इसकी शिक्षा में भी सफल व्यवसाय दिखने लगा ;) तो माँग और आपूर्ति का पुराना सिद्धांत ही मूल कारण है इस व्यवसाय में अधिक आय का। शायद जब हवाई जहाज नये बने होंगे तो उसमें निष्णात कर्मचारियों का भी यही हाल रहा हो, बस अंतर यह कि उसका अनुप्रयोग इतना व्यापक नहीं रहा होगा जितना कम्प्यूटर का, सो माँग भी बहुत ज़्यादा न रही हो। अन्य कारणों की चर्चा फिर कभी, या नहीँ भी।
2.) दूसरी बात जो मिर्ची सेठ ने नवोत्पाद की कही, वह पूर्णत: सत्य नहीँ कही जा सकती, मैं इसे केवल आंशिक रूप में ही मानता हूँ। इस व्यवसाय में लगे अधिकतर लोग नव-सृजनात्मकता में नहीं लगे, वे मात्र किसी विकसित तकनीक पर अनुप्रयोग (Applications) बनाते हैं, या इन्हें संश्लेषित (Synthesis or Integrate) करते हैं, या फिर उनका संरक्षण (Maintenance) करते हैं... आदि । मात्र भिन्न प्रकार के प्रोग्राम लिखना, या भिन्न तकनीक पर काम करना सृजन नहीँ माना जा सकता। यह अवश्य है कि अपेक्षाकृत अधिक बदलाव और विकास है इस क्षेत्र में पर मूल-सृजन में लगे लोगों का अनुपात, कुल कर्मियों की अपेक्षा कम ही है, मूल-सृजन से मेरा अर्थ मूल-शोध और विकास से है। सामान्यत: इसमें लगे अधिकतर लोग अन्य व्यवसायों की भांति ही लगभग पूर्व-सृजित तकनीक पर कार्य करते हैं जिनमें प्रोग्रामर, Lead Developer, Analyst, Network Admin, DB Admin वगैरह हैं।
एक और बात यह कि अन्य व्यवसायों में नव-सृजनात्मकता कम होती है, ठीक नहीं। संगणक से सम्बद्ध क्षेत्र मेरा भी आय का स्रोत है पर दूसरे क्षेत्रों के योगदान को मैं सृजनात्मकता से विहीन नहीं मानता। अब मूल-भौतिक विज्ञान, या फिर धातु-कर्म (Metallurgy) को ही लें, यदि भौतिकी या धातुकर्म या फिर रसायन-विज्ञान, यही तो मूलभूत आधार है Silicon Chip के और उसमें अति-लघु स्तर पर निर्माण और उत्पादन के। यह बात अवश्य है कि इनका अनुप्रयोग इतना व्यापक नहीं जितना इन सिद्धांतों पर बने उत्पादों का! सो यदि इनमें नव-सृजन और मूलभूत शोध न होता तो इतने व्यापक स्तर पर संगणकों का प्रयोग ही न हो पाता और इनके कर्मियों की माँग भी कम रहती।
यही नहीं, मेरा तो मानना है, कि मूल-सृजन की संभावना तो हर क्षेत्र में हर समय रहती हैं, रहेंगी। कतई अलग विचारों में, मेरी अपनी सोच है कि बिलकुल सामान्य क्षेत्र जैसे कि काष्ठ-कर्म (बढ़ई का काम) या फिर ऐसे ही अन्य व्यवसाय जैसे कि वस्त्र-निर्माण कला इन सभी में सृजनात्मकता की संभावना सदा ही बनी रहती है और उच्च स्तरीय कर्मी उसमें भी अधिक आय अर्जित करते हैं, कर सकते हैं। शर्त यह कि वास्तव में मूल-सृजन हो, गुणवत्ता हो और उपयोगिता भी हो तो और अच्छा। अब क्या हम यह नहीं जानते कि कितने ही वस्त्र-विन्यासकार (Fashion Designer) या आंतरिक सज्जा विशेषज्ञ(Interior Designer) अनेक कम्प्यूटर वालों से अधिक अर्जन करते होंगे। बस अंतर यह कि उनकी संख्या सीमित है, क्योंकि इतने विशिष्ट उत्पादों व सेवाओं की मांग कम्प्यूटर की अपेक्षा कम ही है। क्या खान-पान, मदिरा व श्रंगार में प्रयुक्त सुगन्धि उत्पादों के विकास में कम आय है? यह भी एक अति-विशिष्ट, दीर्घ-कालिक अनुभव पर आधारित उद्योग है और इसके मूल विकास में लगे प्रति व्यक्ति की आय कहीं अधिक होती है, बस फर्क वही कि इनकी सीमित संख्या ही पर्याप्त है, अनेकानेक उपभोक्ताओं को आपूर्ति करने में, सो मांग कम ही है।
तकनीक को और भी सरल और सुलभ होने दें अवश्य ही यह अंतर कम होगा। यदि नहीं हो सका, तब भी होगा ? कैसे? बड़ी सरल बात है - यदि कम्प्यूटर कर्मियों की आपूर्ति बढ़ती रही (सो होगा ही, जब तक मांग है) और अन्य क्षेत्रों की कम हुई तो कभी तो स्थिति विपरीत होगी। कभी तो उत्पादन में या अन्य क्षेत्रों में निष्णात लोगों की कमी होगी उद्योगों को। तब.. ? तब स्थिति पलट होगी ही।
तो मैं तो यही मानता हूँ, कि यदि अर्थशास्त्र के सिद्धांत को व्यापक रूप में समझा जाय तो यही कारण मांग / आपूर्ति का अंतर समझ में आयेगा।
अब बहुत हो गया। इससे अधिक लिख पाने की न आवश्यकता है, न ही हिम्मत। फिर भी यदि और मूलभूत कारण हों, तो मैं भी उत्सुक हूँ जानने का, समझने का।
6 टिप्पणियां:
राजीव जी
बहुत बढ़िया। जब मैं अपनी पिछली प्रविष्टि कर रहा था तो उसमें निहित त्रुटियों (flaws के लिए यही शब्द सूझा) के बारे में जानता था । सबसे पहले तो यह कि मेरा अभिप्राय यह था कि व्यक्ति समाज देश की संपन्नता के बढ़ने के लिए नव-सृजन अतिआवश्यक है। संपन्नता हमेशा नव-सृजन करने वालों की तरफ खिंचती है। आप की बात बिल्कुल सही है कि कम्पयूटर वालों का इस पर पेटेंट नहीं है मुम्बई के डिब्बेवाले इसका बहुत बड़ा उदाहरण हैं। दूसरी बड़ी बड़ी त्रुटि यही थी कि नव-सृजन अपने आप में व्यक्तिविशेष को संपन्न नहीं कर सकता उसके साथ एक economic model का जुड़ा होना बहुत आवश्यक है। सिम्पयूटर को लीजिए कुछ खास नहीं चला अभी OLPC वालों का कम्पयूटर भी सरकारी बैसाखियों के बिना न चलेगा। कला में उदाहरण लीजिए कविताएं अपने आप में कुछ ही लोगों का मन बहलाती हैं लेकिन वहीं उसे सिनेमा से जोड़ दो करोड़ों लोगों की जूबानों पर थिरकने लगती हैं।
वैसे ब्लॉगविधा का यह उपयोग - यानि की बातचीत सबसे बढ़िया है
एक मौजूं विषय पर अच्छी चर्चा की शुरुआत की आप लोगों ने- शुक्रिया।
नवसृजन की बात एक सीमा तक सही होते हुए भी कई मामलों में इस काम को ग्लैमराइज करने की कोशिश लगती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के पटेल चैस्ट के पास आइए दक्ष डीटीपी आपरेटर 150 रुपए(3+ डालर) की दिहाड़ी पर काम करने को तैयार हैं-(दिल्ली में आजकल बेलदर 120 रुपए और मिसत्री 175-200 रुपए में मिलता है) तो भैया ये तो मांग पूर्ति की ही बात है। हां अनुप्रयोग से आगे अगर शोध और फंडू लोगों की बात की जाए तो जरूर ऊंची कीमत मिलती है। लेकिन वो फिर दूसरे क्षेत्रों पर भी लागू होता है (हमारे हिंदी ब्रिदी को छोड़ दें तो ब हू हू हू्...)
राजीव भैया,
सारा मांग और आपूर्ति का खेल है। स्थान परिवर्तन, तकनीकी दक्षता और अनुभव इसमे महत्वपूर्ण रोल निभाते है। आप ही बताओ, जो काम हम और आप कानपुर मे बैठकर किया करते थे, उसकी दिल्ली/मुम्बई या दुबई/अमरीका मे कितनी ज्यादा वैल्यू है।
मेरे विचार से, यह सम्भव नही कि किसी भी पेशे का किसी दूसरे पेशे से तुलना की जा सके।
Kindly permit me using English. Technology, specially the computer technology does open floodgates to creativity. Opening flood gates to creativity is creativity in itself. Invention of the wheel - a simple stuff, would have revolutionised the whole transportation scenario.
Brother, creativity or as you say नव-सृजनात्मकता may be a very boring thing in itself. But every creative stuff would be very boring to an uninterested watcher.
बहुत सारे कम्प्यूटर इंजीनियर भी बेकार बैठे हैं। करोड़ों की तादाद में पुराने कम्प्यूटरों का कचरा पृथ्वी पर फैल रहा है। लाखों free तथा shareware सॉफ्टवेयर डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं, जिन्हें इक्के दुक्के लोग ही प्रयोग करते है। कम्प्यूटर आज की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है। फिर भी कुछ विशेषज्ञों को ही ज्यादा पैसे मिलते हैं। बाकी को तो पेट भर खाना भी नहीं।
कम्प्यूटर आज की अनिवार्य आवश्यकता बन गया है। फिर भी कुछ विशेषज्ञों को ही ज्यादा पैसे मिलते हैं। बाकी को तो पेट भर खाना भी नहीं।
वाकई? यह तो मेरे लिये खबर है. मेरे विचार से वह सभी इंजीनियर जो एम्प्लॉयेबल हैं, उन्हें पर्याप्त काम है. पर हो सकता है कि मैं गलत हूं - इस फील्ड से निकले दशकों
बीत गये हैं
एक टिप्पणी भेजें